सौर ऊर्जा से किसानों की आमदनी में इज़ाफ़े के लिए साल 2019 में PM-KUSUM योजना शुरू हुई

जोधपुर स्थित केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान ने कृषि वोल्टीय प्रणाली विकसित की है

इसके ज़रिये किसानों को अपने खेतों के दोहरे इस्तेमाल के लिए प्रेरित किया जा रहा है

फसल पैदा करने के साथ ही सौर ऊर्जा भी पैदा कर सके और अतिरिक्त आमदनी पा सकें

राजस्थान जैसे शुष्क जलवायु इलाके के किसानों के लिए ‘सौर ऊर्जा’ कमाऊ पूत बन सकता है

यहां रोज़ाना 6 घंटे तक कड़ी धूप होती है जिसमें सौर बिजली का उत्पादन हो सकता है

जोधपुर ज़िले में प्रति वर्ग मीटर पर 6 यूनिट सौर बिजली पैदा करने की क्षमता है