एलिफेंट एप्पल का वानस्पतिक नाम Dillenia Indica (डिलिनिया इंडिका) है, इसे ‘चल्ता’ भी कहते हैं

एलिफेंट एप्पल के पेड़ पूर्वोत्तर के घने जंगलों में पाए जाते हैं, लंबाई करीब 15 मीटर के आसपास होती है

इन जंगलों से एलिफेंट एप्पल यानी हाथी फल की कटाई पूरी तरह से प्रतिबंधित है

इसकी वजह  है कि ये फल जंगली हाथी के पसंदीदा फलों में से एक माना जाता है

हालांकि, जंगल और रिज़र्व  फॉरेस्ट से बाहर हाथी सेब तुड़ाई पर रोक-टोक नहीं है

इसके फल से अचार, जैम बनाने के अलावा स्थानीय व्यंजन भी बनाए जाते हैं