सबसे पहले वृक्षारोपण के लिए ऊसर ज़मीन के इलाके की पहचान करनी चाहिए
इसके बाद ज़मीन को ऐसे समतल करें जिससे जल भराव की दशा पैदा ना हो
खेत में कम से कम 3 स्थानों पर क़रीब 1.5 मीटर गहराई तक ज़मीन को खोदा जाए
उन गड्ढों की विभिन्न सतहों कानका pH मान, विनिमय योग्य सोडियम, कार्बनिक स्तर का परीक्षण हो
ऊसर में कंकड़ की परत किस गहराई पर है? इसका भी नमूना लेकर उ आंकलन किया जाये
फिर ऐसे सभी तथ्यों को आधार बनाकर वृक्षारोपण की योजना बनाई जाए
ऊसर में वृक्षारोपण के लिए सितम्बर के पहले सप्ताह का मौसम सबसे अनुकूल है
यहां पढ़ें पूरी स्टोरी