Fox Nut Farming In India: भारत में मखाने की खेती की कई तकनीकें कृषि संस्थानों ने सुझाई हैं
भारत में मखाने की खेती 80 फ़ीसदी से ज़्यादा अकेले बिहार में होती है
मखाने की खेती के लिए चिकनी दोमट मिट्टी सबसे अच्छी मानी जाती है
तालाब और निचली ज़मीन जहां जल जमाव 4-6 फ़ीट तक हो सके ताल
ाब विधि मखाने की खेती की पारंपरिक तकनीक है
मखाने की खेती में सीधी बुवाई तरीके में 30 से 90 किलो मखाने के स्वस्थ बीज को दिसंबर महीने में हाथ से तालाब में छिड़का जाता है
रोपाई विधि से मखाने की खेती करने के लिए मखाने के स्वस्थ और नवजात पौधों की रोपाई मार्च से अप्रैल के बीच की जाती है
मखाना अनुसंधान केंद्र ने मखाने की खेती की नई तकनीक खेत विधि ईज़ाद की है। इस विधि के लिए खेत में 1 फीट तक पानी भरा
होना चाहिए
मखाने की नर्सरी तैयार करने के लिए पहले खेत की 2-3 बार गहरी जुताई ज़रूरी है
यहां पढ़ें पूरी स्टोरी