बकरी और भेड़ पशुपालकों का वास्ता इनमें होने वाली बीमारी ‘निमोनिया’ से पड़ता है
हरेक पशु इस संक्रामक बीमारी का शिकार होता है,करीब 40% भेड़-बकरी मर जाते हैं
इससे बचाव का कोई प्रभावी टीका विकसित नहीं हुआ है
भेड़-बकरियों में होने वाले निमोनिया को CCPP या कंटेजियस कैपराइन प्लूरोनिमोनिया कहते हैं
CCPP का प्रकोप मौसमी बदलाव के दौरान बढ़ जाता है, जैसे भारी बारिश के बाद बढ़ी ठंड
ये संक्रमण उनकी आंख और मूल-मूत्र के ज़रिये फैलता है
ICAR, बरेली के अनुसार, एंटीबायोटिक दवाइयों से तेज़ इलाज हो सकता है
यहां पढ़ें पूरी स्टोरी