बकरी की प्रजाति का चुनाव स्थानीय वातावरण को ध्यान में रखकर करना चाहिए
दुनिया में बकरी की कम से कम 103 नस्लें हैं, इनमें से 21 नस्लें भारत में पायी जाती हैं
इनमें प्रमुख हैं बरबरी, जमुनापारी, जखराना, बीटल, ब्लैक बंगाल, सिरोही, कच्छी, मारवारी, गद्दी, ओस्मानाबादी और सुरती
आमतौर पर जो बकरी ज़्यादा मेमनों को जन्म देती है उसके बच्चों का वजन कम होता है
जबकि कम बच्चों को जन्म देने वाली बकरियों के मेमनों का वजन ज़्यादा होता है
उन्नत नस्ल के मेमने के लिए बकरे को बाहर से लाकर ही स्थानीय बकरियों के सम्पर्क करवाना चाहिए
प्रजनक बकरे की मां को ज़्यादा दूध देने वाली और ज़्यादा मेमनों को जन्म देने वाली होना चाहिए
यहां पढ़ें पूरी स्टोरी