मथुरा स्थित केन्द्रीय बकरी अनुसन्धान संस्थान बकरी पालन के लिए साल में 4 बार प्रशिक्षण कोर्स चलाता है
लखनऊ स्थित द गोट ट्रस्ट बकरी पालन करने वालों का मार्गदर्शन करता है
कृषि विज्ञान केन्द्र से भी बकरी पालन से सम्बन्धित प्रशिक्षण लिया जा सकता है
ICAR-केन्द्रीय बकरी अनुसंधान
संस्थान, मथुरा भी बकरी पालन परीक्षण करवाता है
केन्द्रीय बकरी अनुसन्धान संस्थान के पशु आनुवांशिकी और उत्पाद प्रबन्धन विभाग से जानकारी ले सकते हैं
डॉ एम के सिंह बताते हैं कि ‘वैज्ञानिक तरीके से बकरी पालन कर कमाई दो से तिगुनी बढ़ा सकते हैं
इसके लिए बकरी की उन्नत नस्ल का चयन करना, उन्हें सही समय पर गर्भित कराना काफी अहम है
यहां पढ़ें पूरी स्टोरी