Google ने भारत के कृषि क्षेत्र को बदलने के लिए एक बड़ी पहल की है

गूगल ने AMED API और भारतीय भाषाओं को समझने वाले AI Models लॉन्च किए गए हैं

Agricultural Monitoring and Event Detection किसानों के लिए वरदान साबित होगा

AMED API सैटेलाइट इमेजरी, मशीन लर्निंग, कृषि डेटा का यूज कर खेतों की रीयल-टाइम निगरानी करता है

ये बताता है कि कौन-सी फसल कहां उगाई जा रही है? खेत का सही आकार- उत्पादन क्षमता क्या है?

बुआई और कटाई का सही समय क्या होगा?, पिछले 3 सालों का कृषि इतिहास क्या रहा?

इससे किसानों को डेटा-आधारित खेती करने में मदद मिलेगी, जिससे उनकी पैदावार बढ़ेगी