भेड़ पालन दुनिया के सबसे प्राचीन पेशों में से एक है

दुनिया में भारत तीसरे नम्बर का भेड़ पालक देश है

केन्द्र और राज्यों सरकारें भेड़ पालन संबंधित प्रोत्साहन व मदद के लिए कई योजनाएं चलाती हैं

भेड़ पालन से ऊन, मांस और भेड़ों का दूध मिलता है

कई भेड़पालक भेड़ों के बाड़े में जैविक खाद बनाकर चौथा उत्पाद पैदा करते हैं

भेड़ पालन के लिए बैंक 90 फ़ीसदी कर्ज़ देते हैं,लेकिनभेड़ पालक को कोई ब्याज़ नहीं देना पड़ता

दूसरी योजना के तहत भेड़ पालक एक लाख रुपये से ज़्यादा का कर्ज़ भी ले सकते हैं