गुग्गल की खेती गर्म और शुष्क मौसम में अच्छी होती है

ये 40-45 डिग्री से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस तक का तापमान सहन कर सकता है

पहाड़ी इलाकों में ये जगलों में झाड़ियों की तरह उग आता है, पौधा 1-3 मी ऊंचा होता है

ठंड में पत्ते झड़ जाते हैं,इसके फल छोटे बेर की तरह दिखते हैं

इस पौधे के तने व शाखाओं से जो गोंद जैसा चिपचिपा पदार्थ निकलता है,उसे गुग्गल कहते हैं

ताज़े गुग्गल का रंग पीला और पुराना होने पर काला हो जाता है

गुग्गल का गोंद 900 रुपये प्रति किलो की दर से बाज़ार में बिक सकता है