हीट स्ट्रेस में पशु का शरीर गर्मी और नमी के कारण तापमान को नियंत्रित नहीं कर पाता
ये स्थिति आमतौर पर गाय, भैंस, बकरी और मुर्गियों में देखी जाती है
हीट स्ट्रेस के प्रमुख लक्षण है अत्यधिक पसीना आना (खासकर गाय-भैंस में)
पशु तेजी से सांस लेना या हांफने लगता है
दूध उत्पादन में गिरावट होती है, शरीर का कांपना या सुस्ती दिखती है
पशु चारा कम खाने लगता है और बार-बार बैठ या लेट जाता है
नाक से झाग निकलता है, गंभीर स्थिति में बेहोशी या मृत्यु भी हो सकती है
यहां पढ़ें पूरी स्टोरी