आजकल बाजार में नकली बीजों की बाढ़ आ गई है

नकली बीज देखने में असली लगते हैं, लेकिन किसान जब बोते हैं तो उनका पछतावा ही होता है

नकली बीज की पहचान आप खु़ुद कर सकते हैं, जैसे प्रमाणित बीज का लेबल जरूर देखें

इस पैकेट में बीज की शुद्धता, अंकुरण दर, लॉट नंबर और एक्सपायरी डेट होना चाहिए ,QR कोड स्कैन करके वैधता चेक करें

बीज को सरकारी बीज भंडार या कृषि विभाग से मान्यता प्राप्त दुकान से ख़रीदें

बीज का अंकुरण टेस्ट ज़रूर करें, अगर 70% से कम बीज उगे,तो बीज खराब है।

बाजार से बहुत सस्ते बीज न खरीदें, अगर कोई “50% डिस्काउंट” दे रहा है, तो सावधान रहें