मूंग की फसल बहुत अधिक बारिश में खराब हो जाती है, इसलिए जायद में इसकी खेती करना सही है
मूंग की कई किस्में कम समय में तैयार हो जाती हैं
खाली खेत में इनकी बुवाई करके किसान अच्छी आमदनी कर सकते हैं
मूंग की खेती के लिए 25-35 डिग्री तापमान उचित होता है,थोड़ी मात्रा में बारिश की ज़रूरत होती है
इसकी खेती दोमट और बलुई दोमट मिट्टी में अच्छी होती है
अगर खेतों में पानी भर जाए तो इससे मूंग की फसल खराब हो जाती है
कीटों से बचाव के लिए बुवाई से पहले फफूंदीनाशक,कीटनाशक से उपचार ज़रूरी
यहां पढ़ें पूरी स्टोरी