जैविक खेती में रासायनिक खाद, कीटनाशक और जेनिटिक इंजीनियरिंग वाले बीजों का इस्तेमाल मना है

गोबर,फास्फो कम्पोस्ट, वर्मी कम्पोस्ट, बायोगैस स्लरी, नाडेप कम्पोस्ट,शैवाल,एजोला का यूज़ होता है

केन्द्रीय कृषि मंत्रालय वर्ष 2015-16 से ‘परम्परागत कृषि विकास योजना’ (PKVY) चला रही है

PKVY के तहत किसानों को तीन साल तक 50 हज़ार रुपये प्रति हेक्टेयर वित्तीय सहायता दी जाती है

PKVY को संशोधित करके पहाड़ियों, द्वीपों, आदिवासी, रेगिस्तानी क्षेत्रों में LAC प्रोग्राम शुरू किया

इच्छुक किसानों को सरकारी वेबसाइट https://www.jaivikkheti.in/ पर रजिस्टर करना चाहिए

जैविक खेती पर शोध NATIONAL CENTRE OF ORGANIC FARMING करता है