सूरजमुखी की फसल नकदी फसलों में से एक है, ये फसल ज़्यादा मुनाफा देती है
सूरजमुखी की फसल की बुवाई करते वक्त इसके बीजों की पक्षियों से रक्षा करना बेहद जरूरी है
सूरजमुखी की बुवाई के लिए किस्म मार्डन बहुत लोकप्रिय माना जाता है
सकी संकर किस्में बीएसएस-1, केबीएसएस-1, ज्वालामुखी, एमएसएफएच-19, सूर्या शामिल हैं
इसकी बुवाई करने से पहले खेत में भरपूर नमी न होने पर पलेवा लगाकर जुताई करनी चाहिए
पहली जुताई मिट्टी पलटने वाले हल से करने के बाद रोटावेटर का इस्तेमाल करना चाहिए
इसकी बुवाई कतार से कतार की दूरी 4-5 सेमी व पौध से पौध की दूरी 25-30 सेमी रखें
यहां पढ़ें पूरी स्टोरी