गर्मी के दिनों में पशुओं को रात में खाना खिलाएं
पशुओं को आसानी से पचने लायक और अच्छी गुणवत्ता वाला चारा दें
अगर पशु एक जगह बंधे रहते हों तो उनके लिए दिन के कम से कम पांच बार पानी पीने का इन्तज़ाम करें
पशुओं को छायादार जगह पर रखें
हर समय पशुओं के लिए साफ़ पानी की उपलब्धता रखें
गर्मी के मौसम में पशुओं के लिए आहार की समय-सीमा बदलें
गायों के खुरों के स्वास्थ्य का ख़्याल रखें
यहां पढ़ें पूरी स्टोरी