Thar Kiran और Thar Ganga विशेष भारतीय बीन की क़िस्म है

इसे गुजरात के गोधरा में केंद्रीय बागवानी प्रयोग केंद्र में डॉ.गंगाधर  और उनकी टीम ने डेवलप किया है

ये दोनो किस्म अपनी बैंगनी रंग की फलियों के लिए प्रसिद्ध है

इसकी विशेषताएं हैं, आकर्षक बैंगनी रंग की फलियां और उच्च उपज क्षमता

इसके साथ ही  रोग प्रतिरोधक क्षमता शानदार है

इस किस्म से 100-110 दिनों में फ़सल तैयार हो जाती है

Thar Kiran की फलियां पोषण और स्वास्थ्य के लिए अत्यधिक लाभकारी हैं