अगरतला में केंद्रीय मंत्री रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने एकीकृत जल पार्क की आधारशिला रखी है

त्रिपुरा के कैलाशहर में PMMSY के अंतर्गत 42.4 करोड़ रुपये की लागत से ये एक्वा पार्क बनेगा

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि त्रिपुरा की मछली उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर 2 लाख टन तक लाने का लक्ष्य है

बता दें कि त्रिपुरा में प्रति व्यक्ति 29 किलोग्राम से अधिक मछली की खपत है

उन्होंने मछुआरों से अपील की कि वो सरकारी योजनाओं जैसे एफआईडीएफ,पीएमएमएसवाई का लाभ उठाएं

इसके साथ ही मछलीपालक जैविक मछली पालन क्लस्टर जैसे इनोवेशन को भी अपनाएं

त्रिपुरा में  6,000 रुपये वार्षिक वित्तीय सहायता से मछुआरों को सहायता मिल रही है