भारत में जैविक खेती (Organic farming) में किसानों का रुझान बढ़ा है

लेकिन फसल को कहां-कैसे बेचना है, इस बारे में सही जानकारी नहीं होती है

इसी परेशानी को दूर करता है जैविक खेती पोर्टल,ये पोर्टल खरीदारों को भी किसानों से जोड़ता है

देशभर के किसान और खरीदार इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर इसका लाभ ले सकते हैं

इसके लिए किसान के पास जैविक उत्पाद (Organic product) का प्रमाणपत्र होना ज़रूरी है

यहां किसान खुद अपनी उपज का भाव तय कर सकते हैं, इसमें दाम भी पारदर्शी रखा गया है

आधिकारिक वेबसाइट www.india.gov.in/jaivik-kheti-portal पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं