राष्ट्रीय जूट बोर्ड के अनुसार,देश के करीब 40 लाख किसान 8 लाख हेक्टेयर ज़मीन जूट उगाते हैं
जूट की खेती श्रम-प्रधान है, ये गंगा के डेल्टा में उगाई जाने वाली रेशेदार उपज है
प्राकृतिक रेशेदार कृषि उत्पादों में कपास के बाद जूट का ही स्थान है
इसकी खेती पश्चिम बंगाल,असम,ओडिशा,बिहार, यूपी, त्रिपुरा, मेघालय के 83 ज़िलों में हो रही है
पश्चिम बंगाल, देश का सबसे बड़ा जूट उत्पादक राज्य हैं
यहां देश में पैदा होने वाले कुल जूट में से आधे से ज़्यादा की पैदावार होती है
देश की पहली जूट मिल 1855 में कोलकाता में शुरू हुई थी
यहां पढ़ें पूरी स्टोरी