वैज्ञानिकों ने पाया कि अजोला कड़कनाथ मुर्गों के लिए बढ़िया सस्ता पोषक आहार है

लेकिन चुनौती ये थी कि कड़कनाथ मुर्गी पालन वाले किसानों को इसके बारें में कैसे बताया जाए

अजोला एक तेज़ी से बढ़ने वाला जलीय फर्न है,कुल 8 प्रजातियां हैं, देश में पिन्नाटा प्रजाति ख़ूब मिलती है

निक्रा परियोजना का पूरा नाम National Initiative on Climate Resilient Agriculture, NICRA है

अजोला को कम वक्त में अधिक उत्पादन देने और पोषक तत्वों से भरपूर कुक्कुट आहार होने का दर्ज़ा मिल गया

कृषि विज्ञान केन्द्र, भाटपारा ने निक्रा परियोजना के तहत मुर्गीपालक को प्रशिक्षित किया

आहार में अजोला के शामिल होने से कड़कनाथ के पोषक तत्वों की भरपाई हो गयी