अलसी (Flaxseed) के तेल का इस्तेमाल कई सुगंधित तेलों,औषधीय उत्पादों में होता है
साबुन, पेंट, वार्निश,छपाई में इस्तेमाल होने वाली स्याही में अलसी का तेल यूज़ होता है
इसका इस्तेमाल खाद्य तेल और दीपक जलाने वाले ईंधन के रूप में भी होता है
अलसी की खली भी उत्तम पशु आहार के अलावा खाद के रूप में भी इस्तेमाल होती है
अलसी के बीजों को दूसरे अनाजों संग पीसकर खाने के लिए इस्तेमाल होता है
अलसी के पके हुए पौधों से रेशों को निकालने के बाद काग़ज़ बनाया जाता है जिससे सिगरेट बनती है
इसके पौधों के तने से प्राप्त रेशों से कैनवास,दरी,अन्य मोटे कपड़े तैयार किये जाते हैं
यहां पढ़ें पूरी स्टोरी