भारत में कमरख उड़ीसा, गुजरात, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश में होता है
स्टार फ्रूट या कमरख या अमरख या Carambola बेजोड़ औषधीय फल है
कमरख का आकार तारों की तरह पंचकोणीय होता है, इसे Star Fruit भी कहते हैं
कमरख का पेड़ बहुवर्षीय होता है। इसकी ऊँचाई 5 से 10 मीटर तक होती है
कच्चा फल हरे रंग का होता है और पकने पर पीला हो जाता है
कमरख के फल ख़ुशबूदार, गूदेदार,रसीले होते हैं. इसका स्वाद खट्टा-मीठा होता है
कमरख से दवाईयों समेत चटनी, अचार, जूस और जेम वग़ैरह बनाये जाते हैं
यहां पढ़ें पूरी स्टोरी