Tharparkar cattle (थारपारकर) नस्ल बेहद ही कम लागत में सबसे ज़्यादा दूध देने वाली गाय मानी जाती है

इसे ग्रे सिंधी, वाइट सिंधी और थारी के नाम से भी जाना जाता है

इस नस्ल का पश्चिम राजस्थान,सिंध पाकिस्तान मूल स्थान है,भारत में बाड़मेर,जैसलमेर,जोधपुर, कच्छ में पाई जाती है

ये गाय मीडियम साइज़ की होती है,रंग हल्का भूरा  शरीर गठीला व जोड़ काफी मजबूत होते हैं

इसका चेहरा सामान्य रूप से थोड़ा लंबा होता है,सींग मध्यम आकार के होते हैं

गाय प्रति ब्यांत में 1400 लीटर तक दूध उत्पादन कर सकती है,दूध में 5% वसा भी होता है जो फायदेमंद होता है

इस गाय की रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत अच्छी होती है, दूध के साथ खेती के दूसरे कामों में भी इस्तेमाल होती है