किसानों को अपनी ज़मीन से जुड़े दस्तावेज़ UP Bhulekh पोर्टल के ज़रिए बनवा सकते हैं
अब इंटरनेट की मदद से खतौनी मोबाइल पर देखी जा सकती है
बैंक से लोन से लेकर कृषि उपकरणों पर सब्सिडी तक का लाभ इससे आसान हो जाता है
किसान जब चाहे घर बैठे अपनी ज़मीन से जुड़ी पूरी जानकारी देख सकते हैं
भूमि धारक का नाम, क्षेत्रफल, खसरा संख्या, खतौनी,ज़मीन का नक्शा, भूमि वर्गीकरण की जानकारी मिलती है
वहीं तहसील,गांव, पट्टेदार का नाम सहित ज़मीन के बारे अन्य कई जानकारियां भी भूलेख पोर्टल पर होती हैं
आधिकारिक वेबसाइट
upbhulekh.gov.in
पर जाकर जानकारी पा सकते हैं
यहां पढ़ें पूरी स्टोरी