Mahogany Tree Farming: महोगनी का पेड़ कैसे किसानों को फ़ायदा दे सकता है?

भारत में महोगनी पेड़ की  पांच किस्मों की खेती की जाती है

महोगनी के पेड़ में होन्डूरन और क्यूबन को सबसे बेहतरीन किस्मों में शुमार किया जाता है

महोगनी के पेड़ की  लंबाई 40 से 200 फ़ीट तक होती है 

महोगनी की खेती में एक एकड़ में 1200 से 1500 पेड़ लगाए  जा सकते हैं

महोगनी के पेड़ लगभग 6 साल में तैयार हो जाते हैं और किसानों की कमाई चालू हो जाती है

महोगनी के पेड़ की लकड़ी एक घन फुट 1300 से 2500 रुपये  में बिकती है

महोगनी के पेड़ की लकड़ी का इस्तेमाल जहाज़, फ़र्नीचर, प्लाईवुड, सजावट की चीज़ें और मूर्तियों को बनाने में किया जाता है