मालाबार नीम या Melia Dubia दुनिया में सबसे तेज़ उगने वाले पेड़ों में है
मालाबार नीम का पौधा लगाने के दो साल के अंदर 8 फीट तक ऊंचा हो जाता है
कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश,केरल में मालाबार में इसकी खेती होती है
मालाबार नीम की खेती सभी तरह की मिट्टी में की जा सकती है
इसका पेड़ लगाने के पांच साल बाद पूरी तरह से परिपक्व हो जाता है
एक पेड़ अधिकतम पांच बार लकड़ी देता है, लकड़ी नीले रंग की होती है
प्लाइवुड उद्योग में मांग ज़्यादा है क्योंकि इसकी लकड़ी में कभी दीमक नहीं लगता
यहां पढ़ें पूरी स्टोरी