मिलिट्री मशरूम का  सेवन करने से इम्यूनिटी बढ़ती है

अस्थमा, कैंसर, डायबिटीज वगैरह की दवाइयां बनाने में मिलिट्री मशरूम का यूज़ होता है

इसे उगाने के लिए रोटरी शेकर, लेमिनार, ऑटो क्ले की ज़रूरत पड़ती है

इसे उगाने के लिए प्लास्टिक या कांच के जार व ब्राउन राइस को ऑटो क्ले में बैक्टीरिया फ्री किया जाता है

फिर इसमें एस्ट्रोड, पैक्टॉन जैसे पोषक तत्त्व मिलाए जाते हैं

इसे तैयार होने में करीब 110 दिन लगते हैं, इसे डिहाइड्रेटर में ड्राय किया जाता है

प्रतिदिन 1 ग्राम मशरूम का सेवन पर्याप्त होता है