व्यावसायिक स्तर पर नेपियर घास की खेती के लिए प्रति हेक्टेयर में 20 हज़ार बीजों की ज़रूरत पड़ेगी

इसके दो पौधों के बीच क़रीब 50 सेंटीमीटर का फ़ासला होना चाहिए

125-150 क्विंटल प्रति हेक्टेयर से गोबर की खाद के अलावा नाइट्रोजन,फास्फोरस डालना चाहिए

प्रत्येक कटाई के बाद नाइट्रोजन भी डालना चाहिए

नेपियर घास को डेढ़ मीटर ऊंचा होने पर काट लेना चाहिए

इससे बड़े पौधों के तने सख्त व ज़्यादा रेशेदार होने लगे हैं जो पशुओं नापसन्द होते हैं

पूसा जायंट,यशवन्त,स्वातिका, गजराज, संकर-1, संकर-2 और शक्ति उम्दा किस्में हैं