ऐसे दूध उत्पादक नेपियर घास की खेती ज़रूर करें जिनके पास खेती की ज़मीन कम है

कम ज़मीन से उनकी अनाज और फल-सब्ज़ी की ज़रूरतें तो पूरी नहीं होती

क़रीब आधा बीघा खेत में नेपियर घास की खेती करके 4-5 पशुओं को पूरे साल हरा चारा उपलब्ध करा सकते हैं

किसान नेपियर घास की खेती अपनी ज़रूरत से ज़्यादा रक़बे में करे तो नगदी फ़सल वाली कमाई हो सकती है

भूमिहीन दूध उत्पादक किसान भी कम उपजाऊ खेत को किराये पर लेकर नेपियर घास उगा सकते हैं

 होगीनेपियर घास की खेती  उनकी आमदनी बढ़ाने में बहुत मददगार साबित

व्यावसायिक स्तर पर नेपियर घास की खेती पर प्रति हेक्टेयर में 20 हज़ार बीजों की ज़रूरत होगी