Dairy Farming Business में नेपियर घास की खेती कैसे फ़ायदेमंद?

क़रीब आधा बीघा खेत में इसकी खेती करने से 4-5 पशुओं को पूरे साल हरा चारा उपलब्ध होता है

पोषक तत्वों से भरपूर  पशु आहारों में नेपियर घास का दर्ज़ा सबसे ऊपर है

एक बार लगाने के बाद पशुपालकों को 4 से 5 साल तक लगातार हरा चारा मिलता रहता है

नेपियर घास की पहली कटाई 60-65 दिनों में हो जाती है

इसके बाद हरेक 30-35 दिन में कटाई की जाती है, सालभर में 6 से 8 बार कटाई की जा सकती है

इसमें प्रोटीन 8-10%, रेशा 30% और कैल्सियम 0.5% होता है

इसे दलहनी चारे के साथ मिलाकर पशुओं को खिलाने की सलाह दी जाती है