बकरी पालन के विशेषज्ञों ने जलवायु अनुकूल 8 नई और ख़ास नस्लों की बकरियों की पहचान की है
सलेम ब्लैक,कहमी, असोम हिल,नन्दीदुर्गा,रुहेलखंडी,सूमी-ने,भाखरवाली, बिदरी बकरी की नई नस्लें हैं
बकरी पालन को भूमिहीनों, खेतीहर मज़दूरों, छोटे,सीमान्त किसानों की जीविका का प्रमुख आधार माना जाता है
बकरियों की देखरेख और उनके चारे-पानी का खर्च भी बहुत कम होता है
राष्ट्रीय पशुधन में गाय-भैंस का बाद बकरियों और भेड़ों का ही स्थान है
देश के कुल दूध और मांस उत्पादन में बकरी पालन का शानदार योगदान है
दुनिया में बकरी की कम से कम 103 नस्लें हैं। इनमें से 21 नस्लें भारत में पायी जाती हैं
यहां पढ़ें पूरी स्टोरी