मटका खाद या Mataka Compost देश में रासायनिक उर्वरकों का ऑप्शन है
Chemical Fertilizers के ज़्यादा यूज़ से कृषि योग्य भूमि कम होती जा रही है
ऐसे में किसान कम खर्च में मटका खाद से उत्पादन बढ़ा सकते हैं
मटका खाद भी दूसरी जैविक खादों की तरह ही काफी कम खर्च में मौजूद चीजों से ही तैयार हो जाती है
मटके में 15 लीटर पानी लें,उसमें 250 ग्राम गुड़ मिलाकर घोल बना लें
मटके में 15 लीटर गोमूत्र, गाय का गोबर डालकर हिलाकर ढक्कन बंद कर दें
बाद में छानकर इसका फसल पर छिड़काव करते हैं
यहां पढ़ें पूरी स्टोरी