गाय के गोबर से किसान पेपर बैग बनाकर वित्तीय समस्याओं को दूर कर सकते हैं

इसके लिए गाय के गोबर की पूरी सफाई की जाती है,कंकड़ पत्थर को अलग करके निकाला जाता है

साफ़ गोबर को करीब 90 से 100 डिग्री सेल्सियस पर उबाला जाता है, इसमें किसी केमिकल का यूज़ नहीं होता है

गोबर में कागज की लुगदी मिलाई जाती है,मिश्रण के बाद पानी को अलग कर दिया जाता है

गोबर को एक फ्रेम में लिया जाता है,जिसमें लुगदी को अच्छी तरह से फैलाया जाता है

गोबर को एक फ्रेम में लिया जाता है,जिसमें लुगदी को अच्छी तरह से फैलाया जाता है

इसे सूखने के लिए सूरज की तेज रोशनी में रख दिया जाता है,सूखने के बाद इससे बैग बना सकते हैं

गाय के गोबर से पेपर बैग बनाने के लिए मशीन का यूज होता है, लेकिन ये मशीनें महंगी मिलती हैं