पारिजात का फूल भारत के वेस्ट बंगाल राज्य का राजकीय फूल है
पारिजात के फूल मां दुर्गा और भगवान विष्णु को अर्पित किए जाते हैं
पारिजात को हरसिंगार, शेफाली, शेफालिका, रात की रानी और दुखों का पेड़ भी कहा जाता है
इसके फूल सफेद-नारंगी रंग के होते हैं, छोटे या बड़े पेड़ के रूप में विकसित होता है
इसका छोटा पौधा 10 से 11 मीटर की ऊंचाई तक बढ़ सकता है
पारिजात औषधीय पेड़ है इसमें से हर्बल ऑयल निकाला जाता है
इस तेल में एंटीएलर्जिक तत्त्व पाए जाते हैं, जो बैक्टीरियल व फंगल इंफेक्शन ठीक करता है
यहां पढ़ें पूरी स्टोरी