मेंथा की खेती मुख्य रूप से सुगंधित पत्तियों और तेल के लिए की जाती है
पूरी दुनिया में मेंथा के तेल की खपत तकरीबन 9500 मीट्रिक टन है
मेंथा तेल उत्पादन मामले में भारत दुनिया में पहले नंबर पर है
इसका तेल हज़ार रुपये प्रति लीटर से भी महंगा बिकता है
मेंथा की खेती से किसान तगड़ा मुनाफ़ा कमा सकते हैं
मेंथा की खेती तकरीबन सभी तरह की मिट्टी में की जा सकती है
एक हेक्टेयर में मेंथा की खेती से 40-50 टन तक फसल मिलती है
यहां पढ़ें पूरी स्टोरी