पेठा कद्दू  दोमट, बलुई और अम्लीय मिट्टी में आसानी से उगाया जा सकता है

पेठा कद्दू की खेती के लिए तमाम उन्नत प्रजातियां मौजूद हैं, जो न केवल ज्यादा उत्पादन देने वाली हैं

उन्नतशील प्रजातियों में पूसा हाइब्रिड 1, कासी हरित कद्दू, पूसा विश्वास, पूसा विकास हैं

वहीं सीएस 14, सीओ 1 व 2, हरका चंदन, नरेंद्र अमृत, अरका सूर्यमुखी, कल्यानपुर पंपकिंग 1 भी प्रमुख हैं

एक हेक्टेयर में पेठा कद्दू की खेती के लिए 7 से 8 किलो बीज की जरूरत पड़ती है

लंबा लकड़ी का डंडा की सहायता से सीधी लाइन में पेठा के बीज की बुवाई करें

एक हाथ की दूरी में पेठा कदूदू के 3 से 4 बीज बोए जाते हैं