पोपलर के पौधों को नर्सरी में क़लम लगाकर तैयार किया जाता है
क़लमों को 15 जनवरी से 15 फरवरी तक लगाना चाहिए
इसके लिए 3-4 आंखों वाली 20-25 सेंटीमीटर लम्बी क़लमों को एक साल पुराने पौधों से काटा जाता है
अच्छी तरह से तैयार क्यारियों में 60 से 80 सेंटीमीटर के फ़ासले पर इन्हें लगाया जाता है
क़लम लगाते समय इसका 2/3 भाग ज़मीन में गाड़ना चाहिए, 1/3 हिस्से को बाहर रखना चाहिए
क़लम की कम से कम एक आंख ज़मीन के ऊपर होनी चाहिए
नर्सरी में क़लमें लगाने के बाद सिंचाई करनी चाहिए
यहां पढ़ें पूरी स्टोरी