अगर आप की उम्र 18 से 40 साल के बीच है तो प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (PM-KMY) से जुड़ सकते हैं

आप छोटी बचत करके किसान पेंशन योजना की किस्तें भरने का बीड़ा उठाना चाहिए

PM-KMY का उद्देश्य युवा किसान इसकी मदद से कम से कम 3,000 रुपये महीना आजीवन पेंशन के हकदार हो जाएंगे

60 उम्र होने पर पेंशन मिलेगी, लाभार्थी का निधन होने के बाद उसके जीवनसाथी को भी पेंशन दी जाएगी

इसके संचालन की ज़िम्मेदारी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को दी गई  है

किस्त की राशि 18 साल के किसान को 55 रुपये महीना है, वहीं 40 साल के किसान को 200 रुपये देना है

किसान पेंशन योजना के लाभार्थी वो लोग हो सकते हैं जो PMKSNY का लाभार्थी बनने की योग्यता रखते हैं