घर की छत पर सब्जियों की जैविक खेती करके पूरे साल ताज़ी सब्ज़ियां मिलती हैं
ऐसी बाग़वानी में रासायनिक खाद के उपयोग से बचा जा सकता है
सिर्फ़ गोबर की खाद का उपयोग करके स्वादिष्ट सब्ज़ियां आसानी से उगाई जा सकती हैं
किचन गार्डेन की तरह घर की छत पर सब्जियां उगाकर पैसे की बचत होती है
इससे छत पर नियमित तौर पर हरियाली रहने का सुख पाया जा सकता है
छत पर सब्जियां उगाने की तरकीब से गृहणियां भी अपनी गृहस्थी के खर्च में योगदान दे सकती हैं
छत पर सब्जियों की बुआई साल में तीन या इससे ज़्यादा बार भी कर सकते हैं
यहां पढ़ें पूरी स्टोरी