घर की छत पर सब्जियां उगाकर पैसे की बचत बड़े आराम से की जा सकती है

घरेलू पानी और कचरे का जैविक खाद के रूप में इस्तेमाल कर छत पर सब्जियों की जैविक खेती कर  सकते हैं

हाइड्रोपोनिक खेती की मदद से सलाद वाली सब्ज़ियां, फूल और औषधीय पौधे उगाए जा सकते हैं

नियो हाइड्रोपोनिक विधि से छत पर गमले और लटकने वाली टोकरियों में फल,सब्जियां उगाई जाती है

इस विधि में बर्तनों पर 3-4 इंच मोटी मिट्टी की परत बिछाई जाती है। फिर पौधों को रोपते हैं

Rooftop organic farming में घर पर ताज़ी व कीटनाशक मुक्त सब्जी उगा सकते हैं