ट्राइकोडर्मा शत्रु कवकों का नाश करता है और मिट्टी के पोषक तत्वों को घुलनशील कर पौधों की जड़ों की पोषण ग्रहण क्षमता बढ़ाता है

ये रासायनिक कवकनाशी के उपयोग को खत्म करता है

इसका प्रयोग रोगों के प्रति पौधों की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है

कार्बनिक पदार्थों के अपघटन को तेज करता है, सूक्ष्म पोषक तत्वों को आसानी से उपलब्ध कराता है

ट्राइकोडर्मा प्रदूषित मिट्टी का जैविक उपचार करता है, जिसमें हानिकारक कीटनाशकों को नष्ट करने की क्षमता होती है

मिट्टी में मिलाने के बाद जल्दी इस्तेमाल करें, फलों में खनिज तत्वों की मात्रा बढ़ाने में सहायक है

ये ट्राइकोडर्मा फफूँद खेती में लागत घटाने और पर्यावरण को सुरक्षित रखने का प्रभावी समाधान है