धनिया (Coriander) को घर पर उगाना सबसे सरल है,इसे छोटे से गमले में भी उगा सकते हैं
साबुत धनिया को दो हिस्सों में बांटकर मिट्टी में दबा दें, सात दिन से अंदर पौधे उग जाएंगे
बाज़ार में मिर्च के बीज मिलते हैं, जिन्हें लाकर मिट्टी में दबा दें,5-6 दिनों में बीज अंकुरित होते हैं
पालक के बीज लाकर मिट्टी में बो दें और पानी देते रहें,कुछ ही दिनों में पालक के पौधे मिट्टी से बाहर दिखाई देंगे
टमाटर के बीज निकाल कर मिट्टी में दबा दें,कुछ ही दिनों में पौधे उग आएंगे,महीने भर में टमाटर आने लगेंगे
लहसुन (Garlic) की कलियां लें, उन्हें बिना छीले ज़मीन में दबा दें
जल्दी ही इन कलियों से पौधे उग आएंगे,लगभग महीने भर बाद पौधें उखाड़ें तो जड़ों में लहसुन की गांठ दिखाई देगी
यहां पढ़ें पूरी स्टोरी