Vertical Farming की मदद से घर की छतों व छोटी जगह पर भी फल या सब्जी उगा सकते हैं

इस तरह से खेती करने के लिए मिट्टी और धूप की भी जरूरत नहीं पड़ती

इसमें नियंत्रित वातावरण में खेती होती है,पौधों को बढ़ाने के लिए पोषक तत्व मिलाए जाते हैं

वर्टिकल फार्मिंग तीन तरीकों,हाइड्रोपोनिक्स, एरोपोनिक्स और एक्वापोनिक्स से की जाती है

वर्टिकल खेती के बढ़ावे के लिए ICAR काफी काम कर रहा है

वर्टिकल फार्मिंग में किसान कम ज़मीन में अधिक फसल का उत्पादन कर सकते हैं

कीटनाशकों का यूज़ न होने से फल-सब्जियां स्वास्थ्य के लिहाज़ से बढ़िया होती है