ICAR के विशेषज्ञों ने स्टडी में पाया कि फव्वारा सिंचाई विधि की वजह से रबी फसलों में इज़ाफा हुआ है
चना, तोरिया और सरसों के बुआई क्षेत्रफल में 21 प्रतिशत का इज़ाफ़ा हुआ
जबकि फव्वारा सिंचाई विधि से गेहूं का रक़बा 56 प्रतिशत बढ़ा है
खरीफ फसलों के लिहाज़ से देखें तो ग्वार में 42%, बाजरा में 149% की बुआई क्षेत्रफल में बढ़ोत्तरी हुई है
फव्वारा सिंचाई की वजह से ग्वार की 15% और बाजरा 41% पैदावार बढ़ गई
गेहूं के मामले में ये 6% और चना के लिए तो 43% की बम्पर ऊंचाई पर पहुंच गया
यहां पढ़ें पूरी स्टोरी