कृषि इंफ्रा फंड (Agri Infra Fund) भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है

इस योजना का उद्देश्य कृषि क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है

इसके तहत 1,00,000 से अधिक प्रोजेक्ट्स को मंजूरी मिल चुकी है

ये फंड किसानों को उनकी फसलों के भंडारण, प्रोसेसिंग, कोल्ड स्टोरेज, ट्रांसपोर्ट, मार्केटिंग जैसी सुविधाएं विकसित करेगा

Agri Infra Fund में आवेदन आधिकारिक वेबसाइट https://agriinfra.dac.gov.in पर होगा

किसान,FPOs,स्टार्टअप्स,एग्री-उद्यमी,कोऑपरेटिव सोसाइटीज,कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनियां इसकी पात्र हैं