Agri Infra Fund (AIF): किसानों और उद्यमियों के सपनों को कृषि इंफ्रा फंड दे रहा नई उड़ान, जानिए कैसे करें अप्लाई

कृषि अवसंचना कोष  (Agri Infra Fund - AIF) के जरिए सरकार किसानों, एग्री-उद्यमियों, FPOs (किसान उत्पादक संगठनों) और कृषि व्यवसायियों को वित्तीय सहायता देकर आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने में मदद कर रही है।

Agri Infra Fund (AIF): किसानों और उद्यमियों के सपनों को कृषि इंफ्रा फंड दे रहा नई उड़ान, जानिए कैसे करें अप्लाई

भारत की अर्थव्यवस्था (Economy of India) में कृषि का योगदान अहम है, लेकिन आज भी किसानों को पुराने तरीकों और कमजोर इंफ्रास्ट्रक्चर की वजह से कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। फसलों का सही भंडारण न होना, प्रोसेसिंग की कमी और बाजार तक पहुंच में दिक्कतें किसानों की आय बढ़ाने में बाधक हैं। लेकिन अब  कृषि अवसंचना कोष (Agri Infra Fund – AIF) के जरिए सरकार किसानों, एग्री-उद्यमियों, FPOs (किसान उत्पादक संगठनों) और कृषि व्यवसायियों को वित्तीय सहायता देकर आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने में मदद कर रही है।

kisan of india instagram

Agri Infra Fund (AIF) क्या है?

कृषि इंफ्रा फंड (Agri Infra Fund) भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसका उद्देश्य कृषि क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है। इसके तहत 1,00,000 से अधिक प्रोजेक्ट्स को मंजूरी मिल चुकी है, 60,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि स्वीकृत की गई है और 97,000 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित किया गया है। यह फंड किसानों को उनकी फसलों के भंडारण, प्रोसेसिंग, कोल्ड स्टोरेज, ट्रांसपोर्ट और मार्केटिंग जैसी सुविधाएं विकसित करने में मदद करता है।

Agri Infra Fund के फायदे

आधुनिक भंडारण सुविधाएं: कोल्ड स्टोरेज, वेयरहाउस और साइलोज बनाने पर सब्सिडी।

प्रोसेसिंग यूनिट्स: फल-सब्जियों, अनाज और दालों की प्राइमरी व सेकेंडरी प्रोसेसिंग के लिए वित्तीय सहायता।

फार्म मशीनरी और इक्विपमेंट: ट्रैक्टर, हार्वेस्टर, ड्रिप इरिगेशन सिस्टम पर सहायता।

ऑर्गेनिक और वर्टिकल फार्मिंग: जैविक खेती और ऊर्ध्वाधर खेती (Vertical Farming) को बढ़ावा।

रोजगार : ग्रामीण इलाकों में नए रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं।

kisan of india youtube

कैसे करें Agri Infra Fund के लिए आवेदन?

Agri Infra Fund में आवेदन करने की प्रक्रिया बेहद आसान और ऑनलाइन है। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

1. पात्रता (Eligibility)

  • किसान, किसान समूह (FPOs), स्टार्टअप्स, एग्री-उद्यमी, कोऑपरेटिव सोसाइटीज।
  • प्राइवेट कंपनियां, जो कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में काम कर रही हैं।

2. ज़रूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड / पैन कार्ड
  • जमीन के कागजात (यदि इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण हेतु जमीन की आवश्यकता हो)
  • प्रोजेक्ट रिपोर्ट (व्यवसाय योजना)
  • बैंक खाता विवरण

3. ऑनलाइन एप्लिकेशन प्रोसेस 

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://agriinfra.dac.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2- New Application पर क्लिक करें।

स्टेप 3- अपनी योजना के अनुसार फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।

स्टेप 4-आवेदन जमा करने के बाद, संबंधित अधिकारी आपके प्रोजेक्ट का वैल्यूएशन करेंगे।

स्टेप 5- एक्सेप्ट होने पर लोन या सब्सिडी जारी की जाएगी।

Agri Infra Fund (AIF): किसानों और उद्यमियों के सपनों को कृषि इंफ्रा फंड दे रहा नई उड़ान, जानिए कैसे करें अप्लाई

सफलता की कहानी: झारखंड के युवा कृषि उद्यमी राहुल कुमार

Agri Infra Fund की मदद से झारखंड के युवा किसान राहुल कुमार ने एक प्राइमरी प्रोसेसिंग सेंटर स्थापित किया है, जहां वे सरसों से तेल, गेहूं से आटा और चने से बेसन का उत्पादन कर रहे हैं। इससे न सिर्फ स्थानीय किसानों को बेहतर दाम मिल रहे हैं, बल्कि क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर भी पैदा हुए हैं। राहुल की ये पहल आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ा कदम है।

 Agri Infra Fund – किसानों की तरक्की की नई राह

Agri Infra Fund किसानों और ग्रामीण उद्यमियों के लिए एक गेम-चेंजर साबित हो रहा है। अगर आप भी खेती-किसानी में आधुनिक तकनीक और बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर चाहते हैं, तो आज ही AIF के लिए आवेदन करें। 

 आवेदन लिंक: https://agriinfra.dac.gov.in
  हेल्पलाइन नंबर: आधिकारिक वेबसाइट पर देखें।


इसे भी पढ़िए: समुद्र का रंग-बिरंगा जादूगर Clownfish: CMFRI ने क्लाउनफिश के Captive Breeding में सफलता पाई

सम्पर्क सूत्र: किसान साथी यदि खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी या अनुभव हमारे साथ साझा करना चाहें तो हमें फ़ोन नम्बर 9599273766 पर कॉल करके या [email protected] पर ईमेल लिखकर या फिर अपनी बात को रिकॉर्ड करके हमें भेज सकते हैं। किसान ऑफ़ इंडिया के ज़रिये हम आपकी बात लोगों तक पहुँचाएँगे, क्योंकि हम मानते हैं कि किसान उन्नत तो देश ख़ुशहाल।  

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top