Role Of Women In Agriculture: देश की अर्थव्यवस्था के लिए कैसे कृषि महिलाओं को सशक्त बना सकता है? कुछ अहम बातें
कृषि के ज़रीये महिलाओं को सशक्त (Role Of Women In Agriculture) बनाना सिर्फ उनके लिए ही नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए फायदेमंद है। अगर उन्हें ज्ञान, संसाधन और अवसर मिलें, तो वे न केवल अपना जीवन बदल सकती हैं, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था (Country’s economy) को भी नई दिशा दे सकती हैं।