How to Start Fertilizer Business? सब्सिडी, योजना, लाइसेंस और अनुमति के बारें में जानिए डीटेल में
इस व्यवसाय (Fertilizer Business) को शुरू करने के लिए सरकार की तरफ से भी सब्सिडी,लोन मिलता है, वहीं सरकार ने उर्वरक व्यवसाय शुरू करने के लिए नियमों में भी ढील दे दी है, क्योंकि अब कोई भी व्यक्ति जो 10वीं पास हो खाद-बीज का लाइसेंस लेकर अपनी दुकान खोल सकता है।