Poultry Farming : बैकयार्ड मुर्गी पालन कर नागालैंड की चुपेन फोम ने कमाए इतने रुपये, बनीं महिलाओं की प्रेरणास्त्रोत
नागालैंड (Nagaland) के लोंगलेंग जिले के बाजार में उन्नत किस्म के चूजों की बिक्री नहीं होती है। इसके कारण वहां के किसान मजबूरन केवल स्वदेशी मुर्गियों की फार्मिंग (Poultry Farming) करते हैं। यहां सर्दियों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और गर्मियों में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के साथ मौसम सालभर अच्छा रहता है। ये मौसम उन्नत किस्म के चूजों के रख रखाव के लिए सबसे बेहतर है।